उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

लॉकडाउन में पटरी से उतरे मुनस्यारी के पर्यटन को अनलॉक से उम्मीद. हल्द्वानी की महिलाएं बना रही हैं ईको फ्रेंडली मोमबत्ती. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Oct 5, 2020, 12:58 PM IST

1- लॉकडाउन में पटरी से उतरा मुनस्यारी का पर्यटन, अनलॉक से उम्मीद

पर्यटक स्थल मुनस्यारी समुद्र तल से 2,298 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर ज्यादातर बर्फबारी का सीजन रहता है और लगभग साल भर बर्फ जमी रहती है. इसलिए इसे हिमनगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां से पंचाचूली का नयनाभिराम दृश्य पर्यटकों की यादों को अमिट बना देता है. खलिया टॉप और नंदादेवी समेत अनेक ऐसे पर्यटक स्थल यहां हैं जिन्हें देखने देश-विदेश के पर्यटक बड़े चाव से आते हैं.

2-गोल्ज्यू के मंदिर में श्रद्धालुओं का टोटा, घंटी वालों को कौन देगा न्याय ?

अल्मोड़ा के चितई नामक जगह पर स्थित गोलू देवता का मंदिर देश में न्याय के देवता के मंदिर के तौर पर प्रसिद्ध है. मान्यता यह है कि जिसको अदालतों से न्याय नहीं मिल पाता है, उसे गोलू देवता के दरबार में न्याय मिलता है. यही कारण है कि हर साल लाखों की संख्या में यहां फरियादी पहुंचते हैं और मन्नतें मांगते हैं. श्रद्धालु अपनी फरियाद को यहां अर्जी के रूप में लिखकर मंदिर में टांग जाते हैं.

3-श्रीनगर-ऋषिकेश मार्ग पर नो एंट्री से भड़के यात्रियों का हंगामा

ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग के बीच तोता घाटी में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है. ऐसे में रात के समय यहां से निकलना खतरनाक साबित हो सकता है. यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को देखते प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से रोक लगाई है.

4-कभी देखी है ऐसी टेस्टिंग ? डोबरा-चांठी पुल पर एक साथ खड़े किए 14 लोडेड ट्रक

14 साल से बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर, थौलधार और उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी की दो लाख की आबादी के आवागमन के लिये बन रहे डोबरा-चांठी पुल की फाइनल लोड टेस्टिंग के लिए उसके ऊपर 14.5 टन के 14 लोडेड ट्रकों को 30-30 मीटर की दूरी पर खड़ा किया गया. इस दौरान प्रतापनगर विधायक विजय पंवार और भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी ली.

5-महिलाएं बना रही ईको फ्रेंडली मोमबत्ती, बाजार में भारी डिमांड

दीपावली का पर्व नजदीक है, जिसको देखते हुए हल्द्वानी का एक महिला सहायता समूह इन दिनों पारंपरिक मोमबत्ती और ऐपण बनाने का काम कर रहा है. जिनकी बाजारों में खूब डिमांड है. महिला सहायता समूह ने अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन माध्यम भी रखा है. क्षेत्र की महिलाएं इस रोजगार के माध्यम से खुद को आत्मनिर्भर बनने का भी काम कर रही हैं.

6-देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम

उत्तराखंड में फल, सब्जी और अनाज के दामों में आज भी मामूली बदलाव देखने को मिला है. बीते रोज रविवार होने के कारण इनके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. आइये जानते हैं आज क्या हैं सब्जी, फल और राशन की कीमतें.

7-ऋषिकेश में नई गाइडलाइन के साथ राफ्टिंग शुरू, पर्यटकों की जुटी भीड़

उत्तराखंड सरकार के द्वारा राफ्टिंग के लिए छूट दिए जाने के बाद अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों का हुजूम उमड़ने लगा है. यह नजारा देखने के बाद राफ्टिंग व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.

8-सुशीला तिवारी अस्पताल में गलघोंटू से बच्ची की मौत

सुशीला तिवारी अस्पताल में बागेश्वर के गरुड़ निवासी एक 12 वर्षीय बच्ची की गलघोंटू बीमारी से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गरुड़ के सिमल खेत की रहने वाली हरीश सिंह नेगी की बेटी हर्षिता गलघोंटू बीमारी से पीड़ित थी. बागेश्वर में 8 बच्चों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

9-राइस मिलर्स सरकारी कीमत पर नहीं खरीद रहे हैं धान

प्रदेश सरकार द्वारा राइस मिलर्स के लिए नीति घोषित करने के बावजूद भी राइस मिलों द्वारा मंडी में सरकारी कीमत पर धान नहीं खरीदा जा रहा है. इस मामले में राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासन और किसानों के बीच बैठक हुई.

10-अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचेगा मंडुवा व झंगोरा, बाजार में बढ़ी पहाड़ी उत्पादों की मांग

अल्मोड़ा में किसानों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, यहां अब औषधीय गुणों से युक्त पहाड़ के मंडुवा एवं झंगोरा जैसे अनाज को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details