उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - uttarakhand top news at 1pm

देश में पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित, एक्टिव केस 9.88 लाख के पार. देहरादून में प्रदेश भर के सभी कर्मचारी घटक संघों की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. उत्तराखंड स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन में कटौती पर लगेगी रोक. हरिद्वार में बदमाशों ने की लाखों की लूट, दो लोगों पर फायरिंग कर मौके से हुए फरार. पढ़िए 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Sep 14, 2020, 1:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

1-पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित, एक्टिव केस 9.88 लाख के पार
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37.77 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 9.88 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं.

2- देहरादून: प्रदेश के कर्मचारी संघ की बैठक, आगे की रणनीति पर होगा मंथन
आज देहरादून में प्रदेश भर के सभी कर्मचारी घटक संघों की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसमें विगत 20 अगस्त को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ हुए वार्ता में जो फैसले लिए गए थे उनकी समीक्षा की जाएगी.

3- उत्तराखंड स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन में कटौती पर लगेगी रोक
स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन में कटौती पर जल्द ही रोक लग सकती है. गौरतलब है कि पिछले दिनों चिकित्सकों का आंदोलन मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद स्थगित हो गया था. जिसके बाद अब कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

4-हरिद्वार: बदमाशों ने की लाखों की लूट, दो लोगों पर फायरिंग कर मौके से हुए फरार
हरिद्वार में देर रात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और दो लोगों पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. वहीं, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

5- सेना की नई रणनीति से गुमराह युवाओं को रोकने में मिल रही मदद
सेना ने आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर में संपर्क का पता लगाने की एक नई रणनीति अपनाई है. सेना की इस रणनीति से गुमराह युवाओं को रोकने में मदद मिल रही है.

6- मानसून सत्र : इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
आजसे संसद का मानसून सत्र शुरू है. संसद सत्र में विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस नेता और राज्यसभ सांसद जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि हम सत्र में चार अध्यादेशों सहित दूसरे मुद्दों पर केंद्र से सवाल करेंगे

7-विधानसभा चुनाव 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार- पूर्व सीएम का हरीश रावत दावा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दावा किया कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हाईकमान ने जो कांग्रेस पर नया भरोसा जताया है उस पर कांग्रेस कार्यकर्ता खड़ा उतरते हुए पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जनता को कांग्रेसी नीतियों से अवगत कराएंगे.

8- उत्तराखंड: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1637 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में रविवार को 1637 नए मामले सामने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31,973 तक पहुंच गया है. उत्तराखंड में अभी तक 21,162 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

9- चीन और नेपाल से तनातनी के बीच बज रही खतरे की 'घंटी', नेपाली टेलीकॉम कम्पनियों की घुसपैठ!
दारमा आर व्यास घाटी के लोग आज भी संचार सेवाओं से महरूम हैं. जिसके कारण वे नेपाली टेलीकॉम कंपनियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है.

10- बेरोजगारी के हथियार से त्रिवेंद्र सरकार पर 'वार' करेंगी कांग्रेस
रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ दो नारे के साथ अब कांग्रेस प्रदेश भर में बेरोजगारों का समर्थन हासिल करने में लगी हुई है. बेरोजगारी के मुद्दों पर न सिर्फ कांग्रेस उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details