उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड रोडवेज एम्पलॉइज यूनियन न्यूज

हेमकुंड साहिब के कपाट खुले. उत्तराखंड के विधायकों को कोरोना का डर. बदरीनाथ हाईवे फिर हुआ बंद. सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच के आदेश. काशीपुर में घरों पर हो रही पत्थरों की बारिश. पढ़िए दोपहर एक बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

top-ten-news-uttarakhand-at-1pm
10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Sep 4, 2020, 12:58 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

1- हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले जत्थे में 100 श्रद्धालुओं को मिली अनुमति

हेमकुंड साहिब के कपाट आज सुबह 10 बजे विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं. अब एक महीने 10 दिन के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामना दी है.

2- विधायक को कोरोना का डर, MLA हॉस्टल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक की मांग

उत्तराखंड में कई विधायकों के कोरोना पॉजिटिव आने से अब बाकी विधायकों को कोरोना का खौफ सताने लगा है. इसको लेकर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने राज्य संपत्ति विभाग को पत्र लिखकर देहरादून एमएलए हॉस्टल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है.

3- बदरीनाथ NH पर फिर बाधित हुआ यातायात, मलबा हटाने में कर्मचारियों के छूटे पसीने

बदरीनाथ हाइवे के पास की पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. बोल्डर सड़क मार्ग पर आ गए हैं, जिन्हें हटाने में निर्माणदाई संस्था को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

4- चमोली जनपद में बारिश का कहर, नारायणबगड़ स्वास्थ्य केंद्र में घुसा पानी

चमोली जनपद में हुई मूसलाधार बारिश ने नारायणबगड़ विकासखंड में कहर बरपाया है. बारिश का पानी नारायणबगड़ के स्वास्थ्य केंद्र में घुसने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही नारायणबगड़ बाजार की मुख्य रोड पानी से लबालब नजर आई.

5- रुड़की में जमीन के विवाद में 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.

6- उत्तराखंड रोडवेज एम्पलॉइज यूनियन ने सरकार के समक्ष रखी विभिन्न मांगें

देहरादून में उत्तराखंड रोडवेज एम्पलॉइज यूनियन की बैठक की गई. इस दौरान यूनियन के महामंत्री ने राज्य सरकार के समक्ष विभिन्न मांगें रखीं. उन्होंने मांगें जल्द पूरी न होने पर यूनियन की ओर से बड़े आंदोलन की बात कही है.

7- सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच के आदेश

सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने के चलते सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ शासन ने जांच बैठा दी है. शासन ने मामले की जांच आईपीएस कृष्ण कुमार वीके को सौंपी है.

8- काशीपुर में घरों पर कौन फेंक रहा पत्थर ?

काशीपुर की विजय नगर नई बस्ती के लोग इन दिनों घरों पर पत्थर गिरने से परेशान हैं. इस घटना में कई लोग घायल भी हो चुके हैं. ऐसे में लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

9- आईपीएस अधिकारियों से बोले पीएम, प्राणायाम से रहें तनावमुक्त

हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 'दीक्षांत परेड समारोह' आयोजित किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी आईपीएस अधिकारियों से संवाद किया. पुलिस की तनावपूर्ण कार्यशैली को लेकर पीएम ने प्राणायाम की अहमियत पर जोर दिया.

10- एनसीबी टीम ने शौविक और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है. मिरांडा अभिनेता सुशांत के करीबी थे और उनके मैनेजर रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details