उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 से जंग जीतने के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने कामकाज किया शुरू, लंबित फाइलों का किया निस्तारण - देहरादून फाइलों का कार्य

वर्तमान समय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली स्थित आवास से ही कार्य कर रहे हैं. जहां से सीएम बीते 18 दिनों से लंबित पड़ी फाइलों को निपटा रहे हैं.

CM Trivendra Singh Rawat
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावतच

By

Published : Jan 5, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 1:28 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 को मात देने के बाद मंगलवार से अपना कामकाज शुरू कर दिया है. हालांकि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली स्थित आवास से ही कार्य कर रहे हैं. जहां से सीएम बीते 18 दिनों से लंबित पड़ी फाइलों को निपटा रहे हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कोरोना संक्रमित होने के बाद 27 दिसंबर को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच में फेफड़े में इंफेक्शन होने की पुष्टि की थी. जिसे देखते हुए एहतियातन के तौर पर मुख्यमंत्री 28 दिसंबर को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां लगातार डॉक्टरों की टीम मुख्यमंत्री पर निगरानी रखे हुई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद 2 जनवरी को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया था.

पढ़ें-पतंजलि योगाचार्य सचिन कुमार त्यागी को मिला बेस्ट डॉक्टर योगाचार्य का सम्मान

लिहाजा अब अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद सीएम एक बार फिर कामकाज में जुट गए हैं. फिलहाल वो अपने दिल्ली आवास से ही कार्य कर रहें है. ताकि पिछले 18 दिनों से पेंडिंग पड़े कार्यों को निपटाया जा सकें.

Last Updated : Jan 5, 2021, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details