उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकास कार्यों से लौटाऊंगा जनता का आशीर्वाद, चंपावत की जीत पर बोले CM धामी - pushkar singh dhami latest news

चंपावत उपचुनाव में जीत के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का आभार जताया है. सीएम धामी ने कहा कि यह चंपावत की जीत है. विकास कार्यों के जरिए लोगों का आशीर्वाद लौटाने की कोशिश करूंगा. चंपावत के लोगों को भी यकीन दिलाता हूं कि उनकी हर पुकार, हर आग्रह, हर आदेश पर मैं स्वयं सेवा हाजिर रहूंगा.

CM PUSHKAR SINGH DHAMI
सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Jun 3, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 4:01 PM IST

देहरादूनःचंपावत विधानसभा सीट उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की रिकॉर्डतोड़ जीत से भाजपा में खुशी की लहर है. कार्यकर्ता अपनी खुशी को नाच गाकर जता रहे हैं. वहीं, अपनी प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत के मुख्य बाजार में जनसभा को संबोधित किया. सीएम धामी ने चंपावत के लोगों को इस बड़ी जीत के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि ये चंपावत की जीत है और विकास कार्यों के जरिए लोगों का आशीर्वाद लौटाने की कोशिश करूंगा. इस दौरान मुख्यमंत्री काफी भावुक भी नजर आए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो उत्तराखंड की महान जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये उसी जनता की जीत है जिसने उनके जैसे सामान्य कार्यकर्ता को अपने सिर माथे पर बिठाया है. ये जनता के भरोसे की जीत है. ये जीत उनको उत्तराखंड की जनता की सेवा में प्राणपण से जुटे रहने का आदेश दे रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो चंपावत की जनता की हर आकांक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का विशेष रूप से धन्यवाद किया, उन्होंने कहा कि कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़कर उन्हें जिताने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

विकास कार्यों से लौटाऊंगा जनता का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, कैलाश गहतोड़ी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को वो और आगे बढ़ाने के साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का संचालन पूरी गुणवत्ता एवं तेजी के साथ करेंगे. सीएम ने चंपावत में जल्द ही मां हिंगला देवी मंदिर को रोप वे से जोड़े जाने का कार्य, पूर्णागिरी मंदिर से संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण, चंपावत शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का कैंपस चंपावत में खोले जाने जैसे विभिन्न कार्यों को जल्द किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा चंपावत के प्रत्येक गांव में सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा एवं संचार जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचे इसके लिए सरकार हर क्षेत्र के भौगोलिक आधार पर विभिन्न योजनाएं बनाएगी.

वहीं, इस मौके पर सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के सतत मार्गदर्शन ने ही उनको इस लायक बनाया कि आज वो उत्तराखंड की जनता के स्नेह और आशीर्वाद के पात्र बन सके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एक भी घोटाला नहीं हुआ. बीजेपी की सरकारों ने भ्रष्टाचारियों पर रोक लगाने का कार्य किया है. आज प्रत्येक योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू हो रही हैं और प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार पहुंचे इसके लिए कई कार्य किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःCM धामी को बधाइयों का तांता, PM मोदी बोले- विकास के लिए और मेहनत करेंगे

गौर हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 55 हजार से ज्यादा वोटों से प्रचंड जीत हासिल की है. चंपावत उपचुनाव में धामी की ये ऐतहासिक जीत रही है. हालांकि, धामी की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी. धामी के चुनाव जीतने की घोषणा होते ही चंपावत से देहरादून तक मंत्रियों, विधायकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. बता दें कि, 10 मार्च 2022 को आए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में धामी को उनकी पारंपरिक सीट खटीमा से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, बीजेपी आलाकमान ने धामी के नेतृत्व पर ही भरोसा जताया और उन्हीं को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया. बिना चुनाव जीते मुख्यमंत्री बने धामी के लिए 6 महीने के अंदर किसी विधानसभा सीट से जीत हासिल करनी अनिवार्य थी. काफी मंथन के बाद चंपावत सीट चुनी गई. चंपावत से बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने धामी के लिए अपनी सीट छोड़ी. 31 मई को यहां उपचुनाव हुए और 3 जून को धामी ने प्रचंड जीत हासिल कर अपनी कुर्सी भी बचा ली.

Last Updated : Jun 3, 2022, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details