देहरादून: प्रदेश में समय-समय पर कर्मचारियों के हड़ताल अमूमन देखी जाती रही है. यही वजह है कि उत्तराखंड आज हड़ताली प्रदेश बनता जा रहा है. इसी कड़ी में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 15 जुलाई की रात से 16 जुलाई की रात तक 24 घंटे कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है. जिसके बाद निगम प्रबंधन ने 13 जुलाई की दोपहर को कर्मचारी संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि निगम प्रबंधन से सफल वार्ता होने के बाद कर्मचारी संगठन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी को वापस ले सकते हैं. बता दें कि 5 जुलाई को हुई निगम की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया था कि कर्मचारियों को आधा-आधा वेतन दिया जाएगा. जिसके विरोध में अब कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं. इस फैसले को वापस न लेने की वजह से कर्मचारी संगठनों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.