ऋषिकेश: उत्तराखंड सरकार ने राफ्टिंग के साथ ही तमाम साहसिक पर्यटन गतिविधियों को सशर्त मंजूरी दे दी है. लिहाजा, अब एशिया का सबसे ऊंचा कहे जाने वाला मोहनचट्टी का जंप इन हाइट भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में बंजी जंपिंग के शौकीन अब राज्य में आकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
बता दें कि, यमकेश्वर स्थित मोहन चट्टी कोरोना के चलते करीब 7 महीने से बंद था. गुरुवार से खुले जंप इन हाइट पर अब पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं, जिससे इसका संचालन करने वाले तमाम लोगों के चेहरों पर मुस्कान है. उन्होंने अब पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा होने की उम्मीद भी जाहिर की है.