उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लगातार आठ मैच हारने के बाद अगले मैच के लिए महाराष्ट्र रवाना हुई उत्तराखंड टीम

रणजी ट्रॉफी 2019-20 में आठ राज्यों के साथ उत्तराखंड टीम के मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें से उत्तराखंड टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है.

match
उत्तराखंड टीम

By

Published : Feb 9, 2020, 11:29 PM IST

देहरादून:रणजी ट्रॉफी 2019-20 में आठ राज्यों के साथ उत्तराखंड टीम के मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें से उत्तराखंड टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है. जबकि रणजी ट्रॉफी के चार मैच उत्तराखंड में ही खेले गए. वहीं, इस सत्र रणजी ट्रॉफी के तहत उत्तराखंड टीम का अंतिम मुकाबला 12 से 15 फरवरी तक महाराष्ट्र टीम के साथ खेला जाएगा. जिसे खेलने टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई है.

लगातार आठ मैच हारने के बाद आखिरी मैच के लिए टीम के खिलाड़ियों को बदला गया है. मैच में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए टीम के चार खिलाड़ियों को निकालकर, उत्तराखंड अंडर-19 टीम से 4 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है. ताकि उत्तराखंड टीम रणजी ट्रॉफी के इस आखिरी मुकाबले को जीत सके.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: सात दिवसीय सहकारिता मेले का आगाज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया उद्घाटन

बता दें कि, इससे पहले भी टीम के तीन खिलाड़ियों को बदला गया था. लेकिन एक बार फिर महाराष्ट्र रवाना हुई टीम से चार खिलाड़ियों को हटा दिया गया है. वहीं, अंडर-19 टीम के कमल सिंह, अंकित मनोरी, अखिल रावत और गौरव चौधरी को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details