मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी बारिश के बाद सड़कें खस्ताहाल हैं. शहर की सड़कों पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर केमेसोनिक लॉज बस स्टैंड की सड़क की स्थिति बेहद खराब है. जिसको जल्द दुरुस्थ करने के लिए कई बार स्थानीय लोग प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. लोगों का कहना है कि इसके बावजूद उनकी परेशानियों को नहीं सुना जा रहा है.
गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - मसूरी की खबर
मसूरी में भारी बारिश के बाद सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर की सड़कों पर बने गड्ढे से कई लोग चोटिल हो चुके हैं. जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. वहीं मसूरी टैक्सी एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार का कहना है कि, इस संबंध में कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराया गया. इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं सुंदर सिंह पंवार ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर जल्द लोक निर्माण विभाग सड़क को दुरुस्त नहीं करवाता है तो वे स्थानीय लोगों को साथ लेकर उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.