देहरादून: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान इन दिनों उत्तराखंड की राजनीति में भाजपा के लिए मुसीबत बने हुए हैं. अब हरक सिंह रावत के बाद उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने भी भाजपा को असहज कर दिया है. अनुकृति गुसाईं ने न केवल उत्तराखंड में विकास कार्यों को लेकर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत की कार्यप्रणाली पर भी उन्होंने प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं.
लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में एनजीओ के माध्यम से पिछले काफी समय से काम कर रहीं अनुकृति गुसाईं स्थानीय भाजपा विधायक दिलीप रावत के लिए हमेशा मुसीबत रही हैं. हरक सिंह रावत की पुत्रवधू होने के चलते इस क्षेत्र में अनुकृति गुसाईं की चुनावी तैयारी की बात भी अक्सर उठती रही है. हाल ही में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जिस तरह अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था उसके बाद अब अनुकृति गुसाईं ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है.
पढ़ें-उत्तराखंड का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे 'बागी', ये है पूरा सियासी समीकरण
अनुकृति गुसाईं ने एक तरफ उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर जोरदार हमला बोला है वहीं, उन्होंने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 सालों के दौरान विकास कार्यों के नहीं होने का भी आरोप लगाया है. अनुकृति गुसाईं ने कहा आज तमाम महिलाएं स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने के कारण अपनी जान गवां रही हैं. अच्छी सड़कों से लेकर रोजगार और शिक्षा व्यवस्था तक भी लोगों को नहीं मिल पा रही है.