उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई मुलाकात, होटल में शादी करने के बाद युवक ने ठगे 10 लाख - महिला से लाखों रुपये की ठगी

मेट्रोमोनियल साइट के जरिए मुलाकात कर दिल्ली निवासी एक युवक ने तलाकशुदा महिला से देहरादून के एक होटल में शादी की. जिसके बाद आरोपी ने महिला से 10 लाख रुपये की ठग लिए.

accused cheated 10 lakh rupees
शादी के नाम पर ठगी

By

Published : Jan 10, 2020, 2:06 PM IST

देहरादूनः थाना कैंट क्षेत्र में तलाकशुदा पीड़िता से होटल में शादी करने के बाद लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी. वहीं, पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने शादी के लिए एक मेट्रोमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था. बीते 2 नवंबर 2019 को मनीष गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने साइट पर उसे रिक्वेस्ट भेजी. जिसके बाद पीड़िता ने रिक्वेस्ट स्वीकार की और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. पीड़िता के मुताबिक, मनीष ने शादी का प्रस्ताव रखते हुए महिला को बताया कि वो रोहिणी दिल्ली में रहता है और एक बिजनेसमैन है.

ये भी पढ़ेंःमामा के घर नेपाल गई नाबालिग लापता, शक के घेरे में गांव का ही युवक

इस दौरान पीड़िता का 10 नवंबर को जन्मदिन था. जन्मदिन का पता चलते ही आरोपी देहरादून पहुंचा. जहां पर दोनों ने जड़ी पानी मसूरी में स्थित एक होटल में मिलकर जन्मदिन मनाया और मसूरी घूमने गए. अगले दिन मनीष देहरादून के एक निजी होटल में ठहरा. जहां पर पीड़िता उससे मिलने पहुंची. जहां पर बीते 11 नवंबर को मनीष ने होटल के कमरे में ही अचानक पीड़िता की मांग में सिंदूर भर दिया.

वहीं, महिला उसे अपने माता-पिता से मिलाने अपने घर लेकर गई. जिसके बाद अगले दिन मनीष दिल्ली चला गया. वहीं, 12 नवंबर को होटल से जाने से पहले मनीष ने महिला को होटल में बुलाया. आरोप है कि मनीष ने पर्स खो जाने की बात कही और महिला से होटल का बिल भुगतान करने के बहाने दोनों एटीएम कार्ड भी ले लिए और वापस नहीं किए.

ये भी पढ़ेंःNCRB-2018 की रिपोर्ट ने प्रदेश सरकार पर खड़े किए सवाल, पिछले साल की तुलना में बढ़े अपराध

एटीएम के जरिये मनीष ने कई बार रुपये निकाले. पीड़िता ने बताया कि 13 नवंबर को मनीष ने फोन पर कहा कि वो शादी के लिए दुबई से कम कीमत में सोना मंगा सकता है. जिसपर पीड़िता ने झांसे में आकर उसी दिन उसके बताए खाते में सवा पांच लाख रुपये भेज दिए. इतना ही नहीं आरोपी ने जेवर बनवाने में 10 लाख रुपये खर्च होने की बात कही.

बीते 3 दिसंबर को मनीष ने पीड़िता को फोन कर कहा कि उसके वाहन से एक्सीडेंट हो गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. समझौता करने के लिए 15 लाख रुपये देने हैं. जिसमें दो लाख रुपये कम है. इस पर महिला ने उसी दिन गूगल पे के जरिए एक लाख और अगले दिन 95 हजार रुपये भेजे.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगरः घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

इस तरह पीड़िता, आरोपी को करीब 10 लाख रुपये दे चुकी थी. जिसके बाद मनीष ने पीड़िता का फोन उठाना बंद कर दिया. तब जाकर महिला को ठगी का अहसास हुआ. वहीं, थाना कैंट प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details