देहरादून: दून पुलिस की गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई से पुष्पांजलि बिल्डर्स के निदेशक दीपक कुमार मित्तल बैकफुट पर आ गए हैं. देहरादून सहस्त्रधारा रोड स्थित पुष्पांजलि रिएल्म एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार मित्तल द्वारा फ्लैट बनाने के नाम पर दर्जनों लोगों के करोड़ों रुपए हड़प कर दुबई भाग जाने का विषय चर्चा में बना हुआ है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून डीआईजी ने आरोपी बिल्डर पर कानूनी शिकंजा कसा तो बिल्डर दीपक कुमार खुद डीआईजी देहरादून को फोन कर शिकायतकर्ताओं को ब्याज सहित पैसा या फ्लैट देने की हामी भरी है. पुलिस को फोन पर जानकारी देते हुए दीपक कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते वो दुबई से भारत वापस नहीं आ पा रहा है. दुबई से देहरादून लौटते ही निवेशकों को पैसा या फ्लैट दे दिया जाएगा.