नई दिल्ली/देहरादून:दिल्ली विधानसभा में सुंदर लाल बहुगुणा को भारत रत्न दिए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुंदर लाल बहुगुणा ने एक ऐसा विजन दिया कि अगर हमने जल-जंगल-जमीन को बचाकर नहीं रखा, तो यह सृष्टि नहीं बचेगी. मात्र 13 साल की उम्र में उन्होंने सामाजिक कार्य शुरू किया और दलितों के लिए संघर्ष शुरू किया. जिस तरह बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों के लिए संघर्ष किया था, वैसे ही बहुगुणा जी ने भी किया. वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सुंदर लाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग की है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सुंदर लाल बहुगुणा ने नशाबंदी के खिलाफ आजीवन काम किया. आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गांधीवादी जीवन बिताया. शादी से पहले विमला जी के सामने उन्होंने शर्त रखी कि आजीवन ग्रामीण इलाके में रहेंगी और सादा जीवन बिताएंगी. चिपको आंदोलन के बारे में सभी जानते हैं. उनके जीवन से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है. हमें खुशी है कि देश भर में यह अकेली विधानसभा है, जहां सुंदर लाल बहुगुणा का पोट्रेट स्थापित है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज भले ही यह विधानसभा उन्हें भारत रत्न देने का प्रस्ताव पास कर रही है, लेकिन यह भावना देश भर की है. अच्छा होता कि उनके जीवित रहते हम उन्हें भारत रत्न देते. मैंने उन्हें Bharat Ratna देने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. प्रस्ताव में मैं एक बदलाव कर रहा हूं उनका योगदान केवल पर्यावरण के क्षेत्र में नहीं है. उन्होंने देश और समाज के सभी क्षेत्रों में काम किया है.