मसूरी:मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत पिछले दिनों गुलदार के हमलों के बाद मसूरी वन प्रभाग के डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. दरअसल डीएफओ के नेतृत्व में वन प्रभाग की दो टीमें क्षेत्र के लिए रवाना की गई हैं. जिससे पूर्व डीएफओ वैभव कुमार ने वन कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. कुछ दिनों से मसूरी वन प्रभाग रेंज में गुलदार की दस्तक से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है.
गुलदार ने 5 वर्षीय बालक को अपना निवाला बनाया था. साथ ही एक युवक पर भी हमला किया था. जिसका इलाज मसूरी के दून अस्पताल में चल रहा है. इन घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री धामी ने गुलदार द्वारा किये जा रहे हमले को लेकर चिंता जताई और वन विभाग के अधिकारियों को गुलदार से निपटने और लोगों को बचाने के लिये उचित कदम उठाने के निर्देश दिये थे.
डीएफओ मसूरी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से देहरादून मसूरी क्षेत्र के दो क्षेत्रों में गुलदार देखे जाने की घटना सामने आई है. दो बच्चों पर हमला भी किया गया है. इस घटना को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने पूरी तैयारी की है और दोनों क्षेत्रों में 24 कर्मियों की दो टीमें बनाकर रवाना की गई हैं. जिसमें एक टीम पुरूकुल सिंगली गांव क्षेत्र के लिए रवाना हुई, क्योंकि यहां पहली घटना हुई थी. ये टीम 24 घंटे मॉनिटरिंग करेगी. वहीं, दूसरी टीम को आईटी पार्क सहत्रधारा रोड पर तैनात किया गया है, क्योंकि यहां पर दूसरी घटना घटी है.