उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना के 80 फीसदी मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले से, रेड जोन घोषित - उत्तराखंड में कोरोना रेड जोन

देहरादून के बाद हरिद्वार और नैनीताल जिले रेड जोन में शामिल हो गए हैं. रेड जोन में आने के बाद अब 20 अप्रैल के बाद संभावित छूट की कैटेगरी से यह दोनों ही जिले बाहर हो गए हैं.

corona zones in uttarakhand news , उत्तराखंड में कोरोना रेड जोन
हरिद्वार और नैनीताल रेड जोन में शामिल.

By

Published : Apr 19, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 5:50 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में अब देहरादून के बाद हरिद्वार और नैनीताल जिले रेड जोन में शामिल हो गए हैं. हरिद्वार और नैनीताल में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इन्हें भी रेड जोन में शामिल किया है. इसके साथ ही प्रदेश में रेड जोन वाले जिलों की संख्या अब 1 से बढ़कर 3 हो गयी है. केंद्र सरकार ने संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए नैनीताल और हरिद्वार को रेड जोन में शामिल किया है.

हरिद्वार और नैनीताल रेड जोन में शामिल.

रेड जोन में आने के बाद अब 20 अप्रैल के बाद संभावित छूट की कैटेगरी से यह दोनों ही जिले बाहर हो गए हैं. उधर रेड जोन वाले जिलों में प्रशासन की तरफ से सख्ती भी बढ़ाई जाएगी.यहां के हॉटस्पॉट पर स्वास्थ्य महकमे का विशेष ध्यान रहेगा. बता दें कि इन दोनों ही जिलों में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 5 से ज्यादा हो चुकी है. नैनीताल में जहां यह आंकड़ा 9 पहुंच चुका है तो हरिद्वार में 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

यह भी पढे़ें-कोरोना ट्रैकरः उत्तराखंड में क्या हैं कोरोना के हालात, यहां जानें ताजा आंकड़े

अब तक राज्य में सबसे ज्यादा 20 मरीज देहरादून से सामने आए हैं. अब राज्य में 7 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. तीन जिलों को यलो कैटेगरी में रखा गया है. इसमें अल्मोड़ा और पौड़ी में एक-एक मरीज संक्रमित हैं तो उधम सिंह नगर में चार मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. वहीं प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 42 हो चुकी है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details