देहरादून:उत्तराखंड में अब देहरादून के बाद हरिद्वार और नैनीताल जिले रेड जोन में शामिल हो गए हैं. हरिद्वार और नैनीताल में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इन्हें भी रेड जोन में शामिल किया है. इसके साथ ही प्रदेश में रेड जोन वाले जिलों की संख्या अब 1 से बढ़कर 3 हो गयी है. केंद्र सरकार ने संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए नैनीताल और हरिद्वार को रेड जोन में शामिल किया है.
रेड जोन में आने के बाद अब 20 अप्रैल के बाद संभावित छूट की कैटेगरी से यह दोनों ही जिले बाहर हो गए हैं. उधर रेड जोन वाले जिलों में प्रशासन की तरफ से सख्ती भी बढ़ाई जाएगी.यहां के हॉटस्पॉट पर स्वास्थ्य महकमे का विशेष ध्यान रहेगा. बता दें कि इन दोनों ही जिलों में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 5 से ज्यादा हो चुकी है. नैनीताल में जहां यह आंकड़ा 9 पहुंच चुका है तो हरिद्वार में 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.