उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस भवन में पसरा सन्नाटा, जल्द होगी हार के कारणों की समीक्षा - Uttarakhand Congress Latest News

उत्तराखंड में हार के बाद कांग्रेस भवन में सन्नाटा पसर गया है. कांग्रेस नेता अब हार की समीक्षा की बात कह रहे हैं. जिसके लिए जल्द ही प्रदेश और हाईकामान के वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे.

after-the-defeat-in-the-assembly-elections-there-was-silence-in-the-dehradun-congress-headquarters
हार के बाद कांग्रेस मुख्यालय में पसरा सन्नाटा

By

Published : Mar 10, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 6:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस को एक बार फिर अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है. पिछले चुनाव की अपेक्षा कांग्रेस इस बार 11 सीटों से मात्र 18 सीटों के आंकड़े तक ही पहुंच पाई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित चुनाव कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत खुद अपनी सीट नहीं बचा सके. चुनाव में करारी हार के बाद से ही देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में सन्नाटा पसरा हुआ है.

वहीं, कांग्रेस पदाधिकारी इस हार को लोकतंत्र का जनादेश कहकर इसका स्वागत कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में इसके मंथन के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. हार की समीक्षा के लिए प्रदेश और हाईकामान के वरिष्ठ नेता जल्द ही बैठक करेंगे.

चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस भवन में पसरा सन्नाटा

पढ़ें-सीएम धामी भी हुए 'धड़ाम', नहीं तोड़ पाए राज्यगठन से चला आ रहा मिथक

प्रदेश कांग्रेस के संगठन मंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा हमारी उम्मीदों के विपरीत चुनाव परिणाम आए हैं, लेकिन यह लोकतंत्र है, इसका जनादेश को हमें मानना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा हार के बाद भी कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष के रूप में जनता की आवाज उठाती रहेगी. उन्होंने कहा जनमुद्दों को लेकर कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. जोशी ने कहा बड़े नेताओं की हार पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. चुनाव में कहां कमियां रह गई इसके लिए जल्द ही हाईकमान और प्रदेश के वरिष्ठ नेता बैठेंगे. जिसके बाद सभी बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा.

पढ़ें-लालकुआं के चुनावी युद्ध में चित हुए हरीश रावत, BJP के मोहन बिष्ट ने 14 हजार से ज्यादा वोट से हराया
बता दें कांग्रेस ने राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में चुनाव मतगणना को लेकर वार रूम बनाया हुआ था. जहां पर मतगणना के शुरुआती दौर में चहल पहल देखने को मिल रही थी, मगर चुनाव परिणामों में पिछड़ने के बाद कांग्रेस का वार रूम भी धीरे-धीरे खाली होता गया. दोपहर बाद तक कांग्रेस भवन में सन्नाटा पसर गया.

Last Updated : Mar 10, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details