उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी से मिले नेता प्रतिपक्ष, लखवाड़-व्यासी परियोजना के प्रभावितों को लेकर चर्चा

नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार संभालने के बाद प्रीतम सिंह CM पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. CM धामी ने नेता प्रतिपक्ष को बधाई दी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

Dehradun
प्रीतम सिंह ने की CM से मुलाकात

By

Published : Jul 26, 2021, 9:59 PM IST

देहरादून: कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को विधिवत रूप से नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रीतम सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की.

CM धामी ने नई जिम्मेदारी के लिए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को बधाई दी. इस दौरान प्रीतम सिंह ने लखवाड़ व्यासी परियोजना के प्रभावितों के विस्थापन के निस्तारण का CM धामी से अनुरोध किया. इस पर CM धामी ने इस मामले का जल्द निस्तारण करने का उन्हें भरोसा दिया. वहीं, वही नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रीतम सिंह कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद गांधी पार्क स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस का बढ़ा कुनबा, पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बाड़ी सहित 19 लोगों ने थामा 'हाथ'

उधर, नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन भी प्रीतम सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. इसी कड़ी में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने प्रीतम सिंह के आवास पर पहुंच कर उनसे शिष्टाचार भेंट की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस बीच दोनों नेताओं ने साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details