24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में फूटा 'कोरोना बम', रिकॉर्ड 73 मामले, 245 पहुंचा आंकड़ा
प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 73 केस आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 245 पहुंच गया है. अबतक 56 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस 189 हैं.
corona tracker uttarakhand
By
Published : May 23, 2020, 9:11 AM IST
|
Updated : May 23, 2020, 9:35 PM IST
देहरादून:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. देर शाम ऋषिकेश एम्स में एक और नया मामला सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 245 पहुंच गई है. शुक्रवार शाम से लेकर अब तक 73 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है. 24 घंटे में यह अबतक सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में एक्टिव केस 189 हैं. शनिवार को ऋषिकेश एम्स में कुल 10 मामले सामने आए हैं.
वहीं, ऋषिकेश एम्स में एक कैंसर पीड़ित महिला की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि महिला कोरोना संक्रमित भी थी. इसके साथ ही देहरादून 8, हरिद्वार में 1, नैनीताल 55, उधम सिंह नगर 3, रुद्रप्रयाग 3, पौड़ी गढ़वाल में 2 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-
जिला
कुल संक्रमित
स्वस्थ मरीज
एक्टिव केस
देहरादून
60
29
31
उधम सिंह नगर
34
07
27
नैनीताल
85
10
75
हरिद्वार
14
07
07
पौड़ी
06
01
05
अल्मोड़ा
07
01
06
उत्तरकाशी
10
01
09
चमोली
04
00
04
टिहरी
06
00
06
चंपावत
07
00
07
पिथौरागढ़
02
00
02
बागेश्वर
06
00
06
रुद्रप्रयाग
03
00
03
कुल संख्या
244
56
188
वहीं, भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. पूरे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,25,101 तक पहुंच गई है. इनमें से 69,597 मामले एक्टिव हैं. 51,783 कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है.