पटना: भारतीय पंचाग के मुताबिक होलिका दहन इस साल 28 मार्च को किया जाएगा. इसे होली, लक्ष्मी जयंती, फाल्गुन पूर्णिमा, फाल्गुनी उत्तरा पर्व भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कई साल बाद भद्राकाल से मुक्त होगा. साल 2021 में होलिका दहन पर तीन विशेष योग बन रहे हैं. इसमें सर्वार्थ सिद्धि योग, अमरत्व सिद्धि योग, वृद्धि योग शामिल है. इस साल ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति का असर लगभग सभी राशि के लोगों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या विशेष संयोग लेकर आया है आपका राशि और कैसे खेलें होली.
ये भी पढ़ेंः चिता भस्म होली : देखिए...जलती चिताओं के बीच जिंदगी का जश्न
मेष
होली पर क्या कहती है ग्रहों की स्थिति होली के दिन मेष राशि वालों को गुलाबी, लाल, पीला या सफेद रंग से होली खेलना शुभ रहेगा. आपको सबसे पहले भगवान गणेश को रंगों का टिका लगाकर होली खेलना चाहिए. केमिकल युक्त रंगों से होली नहीं खेलनी चाहिए वृषभ
होली पर क्या कहती है ग्रहों की स्थिति होली खेलने में वृषभ राशि के लोग नीला, हरा, चमकीला और सफेद रंग सबसे ज्यादा उपयोग करें. आपको गहरे लाल रंग से होली खेलने से बचना चाहिए. ध्यान रखें कि वृषभ राशि के लोग फूलों से बने रंगों का प्रयोग करें. आपको सूर्य को अर्घ्य देकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए. मिथुन
होली पर क्या कहती है ग्रहों की स्थिति मिथुन राशि के लोग हल्के नीले या हरे रंग के सभी शेड्स का उपयोग होली खेलने में कर सकते हैं. होली खेलने की शुरुआत आपको भगवान शिव के मंदिर में जाकर करना चाहिए. आपको वहां भगवान शिव और उनके परिवार के सदस्यों की मूर्तियों पर रंग लगाकर भाग्योदय की प्रार्थना करनी चाहिए. कर्क
होली पर क्या कहती है ग्रहों की स्थिति कर्क राशि के लोग सफेद, गुलाबी, लाल और किसी भी हल्के रंग से होली खेल सकते हैं. होली खेलने से पहले गुलाल, अबीर, हल्दी मिलाकर भगवान विष्णु को लगाना चाहिए. इसके बाद आपको परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए. सिंह
होली पर क्या कहती है ग्रहों की स्थिति सिंह राशि के लोगों को केसरिया, लाल, गुलाबी, हरा, हल्के पीले रंग से होली खेलना चाहिए. होली खेलने से पहले आपको भगवान सूर्य को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए. वहीं सबसे पहले आपको अपने पिता को रंग लगाना चाहिए.