देहरादून: कोरोना संकट से निपटने के लिए विभिन्न राज्यों के साथ ही उत्तराखंड में लॉकडाउन जारी है. उत्तराखंड में कोरोना से जंग के लिए सरकार के साथ लोग भी डटे हुए है. बीते दिन उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से दो रह गई है. तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो राहत भरी खबर है. वहीं प्रदेश के हर जिले में शासन-प्रशासन द्वारा लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. लेकिन देश-विदेश में बढ़ते मामलों ने लोगों की नींद उड़ा दी है.
कोरोना जैसी खतरनाक महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है. बीमारी ऐसा रूप ले चुकी है कि पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. एहतियात के तौर पर सरकार लॉकडाउन के साथ ही लोगों की हर संभव मदद कर रही है. लेकिन बढ़ते आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि अभी हालात ठीक नहीं हैं. लाउडस्पीकर पर गूंजती आवाज कोरोना से लड़ाई में अहम किरदार निभा रही है और लोगों को आगाह कर रही है. सरकार लोगों को पैनिक न होने की सलाह के साथ ही इस जंग में साथ देने अपील कर रही है.
पढ़ें-कोरोना से 'जंग': 'मित्र पुलिस' ने युद्ध स्तर पर शुरू किया काम, घर-घर जाकर पहुंचाई रसद
कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 19 तक पहुंच गई है. वहीं नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 748 हो गई है. उत्तराखंड में में अभी तक 5 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है.जिसमें से एक आईएफएस प्रशिक्षु अधिकारी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज को दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई है.
वहीं बीते दिन उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से दो हो गई है और तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.भले ही इस बीमारी से लड़ने के लिए जंग जारी हो, लेकिन लोगों के चेहरे पर इसका खौफ साफ देखा जा सकती है. वहीं लोग लॉकडाउन में पेरेशान दिखाई दे रहे हो लेकिन कोरोना से जंग के लिए वे तैयार है. जिससे इस 'दानव' से समय रहते निजात मिल सकें.