देहरादून: 22 अगस्त, पंचांग के अनुसार आज चतुर्थी की तिथि है. आज से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है. इस साल गणेश चतुर्थी पर सूर्य सिंह राशि में और मंगल मेष राशि में रहेगा. गणेश उत्सव की शुरुआत में सूर्य-मंगल का ये योग 126 साल पहले बना था. 1893 में जब पहली बार बालगंगाधर तिलक ने दस दिवसीय गणेश उत्सव सार्वजनिक रूप से मनाने की शुरुआत की थी, उस समय भी सूर्य अपनी सिंह राशि में और मंगल खुद की मेष राशि में स्थित था. इस बार 126 साल बाद ऐसा हो रहा है कि जब गणेश उत्सव पर सूर्य और मंगल अपने-अपने स्वामित्व वाली राशि में रहेंगे और घर-घर गणपति विराजेंगे. इस बार गणेश उत्सव पर 4 ग्रह सूर्य सिंह राशि में, मंगल मेष में, गुरु, धनु में और शनि मकर में रहेगा. ये चारों ग्रह अपने-अपने स्वामित्व वाली राशियों में रहेंगे. इन ग्रह योगों में गणेश उत्सव की शुरुआत भारत के लिए शुभ रहने वाली है. गणेश उत्सव पर ग्रहों की चाल क्या कह रही है और कैसा रहेगा आज का दिन, आइए जानते हैं आज का राशिफल.
मेष- लंबी अवधि की आर्थिक योजना के लिए दिन अनुकूल है. आर्थिक और व्यावसायिक दृष्टि से दिन लाभदायक होगा. शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव होगा. मित्रों तथा स्वजनों की ओर से उपहार मिलेगा. उनके साथ समय आनंद में व्यतीत होगा. मित्रों के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं. परोपकार के लिए किए काम आपको आंतरिक खुशी देंगे. प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी. आज गणेश चतुर्थी पर अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त करने और नौकरी में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए आपको गणेशजी के सिद्धिविनायक स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. आज का दिन सभी विघ्न बाधाओं को दूर करते हुए आप भगवान गणेश की उपासना में व्यस्त रहेंगे.
उपाय- आपको गणेशजी को दुर्वा अर्पित करना चाहिए
वृषभ-आज आपकी वाणी का जादू किसी को अभिभूत करके आपको लाभ दिलाएगा. वाणी की सौम्यता नए संबंध स्थापित करने में सहायक होगी. नए काम करने की प्रेरणा मिलेगी. पठन-लेखन जैसी साहित्यिक प्रवृत्तियों में रुचि बढ़ेगी. परिश्रम का अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने से थोड़े निराश हो सकते हैं. विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी. पेट की तकलीफ से परेशानी हो सकती है. बाहर खाने-पीने में लापरवाही ना करें. गणेश उत्सव के मौके पर अपने कामों में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए आपको भगवान गणेश के विघ्नेश्वर स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. आज भगवान गणेश की पूजा में पूरे परिवार के साथ शामिल हो सकते हैं. इसका आपको अच्छा फल भी प्राप्त होगा.
उपाय-गुलाबी रंग की पोशाक भगवान गणेश को करें अर्पित
मिथुन- मानसिक दुविधा में होने के कारण आप महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे. वैचारिक तूफानों से मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. पारिवारिक विवाद या जमीन से संबंधित मामलों पर चर्चा और कहीं जाने की योजना टालें. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अभाव रहेगा. कार्यस्थल पर आपके काम में गलती हो सकती है. आज धैर्य के साथ अपना काम करें. ज्यादातर जगहों पर मौन रहकर विवाद को टालने का प्रयास करें. आप आज पूरे परिवार के साथ मिलकर गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाएंगे और भगवान गणेश की सपरिवार पूजा करेंगे. अपने परिवार में सुख-शांति और सुख की कामना के लिए आपको गणेशजी के मयूरेश्वर स्वरूप की पूजा करनी चाहिए.
उपाय- आपको कच्चा नारियल (पानी वाला) भगवान को अर्पण करना चाहिए
कर्क- आज का दिन खुशी से भरा रहेगा. नए काम की शुरुआत आज कर सकते हैं. मित्रों और स्नेहीजनों से मुलाकात हो सकती है. काम में मिली सफलता आपके उत्साह में वृद्धि करेगी. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. नौकरी और व्यवसाय में उन्नति होगी. आर्थिक लाभ होगा. संबंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी. प्रवास भी आनंदमयी होगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. परिजनों के साथ समय अच्छा बीतेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय बहुत अच्छा है. आज गणेश चतुर्थी पर बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति और कार्यों में सफलता के लिए आप भगवान गणेश जी की पूजा करेंगे. आज गणेश चतुर्थी का उत्साह आपके सिर चढ़कर बोलेगा और आप रंग, गुलाल और अबीर से भगवान गणेश को मनाने की कोशिश करेंगे.
उपाय- सफेद रंग से सजी गणपति की मूर्ति की पूजा करें
सिंह- आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी है. परिजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय गुजार सकेंगे. दोस्तों का अच्छा साथ मिल सकता है. आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. आज मीठी वाणी से सबके मन को जीत लेंगे. सभी काम व्यवस्थित रूप से पूरे होंगे. कार्यस्थल पर अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम फलदायी है. आपको यात्रा करने से भी आज बचना चाहिए. परिवार में सुख, शांति और संतान प्राप्ति की कामना से आज गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा करेंगे. आज के दिन परिवार में खुशियां रहेंगी. तरह-तरह के व्यंजन बनेंगे और भगवान गणेश को भोग लगाया जाएगा. पकवानों की खुशबू से आज घर महक जाएगा.
उपाय- भगवान श्रीगणेश को मोदक का भोग लगायें
कन्या-आज का दिन बहुत अच्छी तरह से गुजरेगा. शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. कार्यस्थल पर आपके सभी काम समय पर पूरे होंगे. दोस्तों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी भेंट होगी. प्रवास भी आनंदप्रद रहेगा. परिजनों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. आज आप व्यापार बढ़ाने के लिए नई कार्ययोजना की शुरुआत कर सकते हैं. अपने प्रिय पात्र के साथ समय अच्छा गुजरेगा. समस्त प्रकार की कामनाओं की पूर्ति के लिए और स्वयं के विकास के लिए आप गणेश चतुर्थी पर भगवान की विशेष पूजा करेंगे. आज आप मन से खुश होंगे और अपने चारों ओर खुशी का वातावरण देखकर आपका मन उल्लास से भर जाएगा. वास्तव में गणेश चतुर्थी के उत्सव की यही खास बात है, आप सभी के साथ मिलकर इस उत्सव का आनंद लेंगे.
उपाय- आपको हरे रंग से सजी मूर्ति की पूजा करनी चाहिए