डोइवालाः रविवार की शाम को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब 65 वर्षीय साउथ अफ्रीका के नागरिक गम्सकोई मग्ने को दो सेटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि यह नागरिक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जाने वाला था. उसी दौरान टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर चेकिंग के दौरान इस अफ्रीकी नागरिक के बैग से सीआईएसएफ के जवानों को दो प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद हुए.
देहरादून एयरपोर्ट पर दो सेटेलाइट फोन के साथ विदेशी गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियों के उड़े हाेश - जॉली ग्रांट एयरपोर्ट अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर 65 वर्षीय साउथ अफ्रीका के नागरिक गम्सकोई मग्ने को दो सेटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ेंः छात्रवृत्ति घोटाला: 2 दलाल गिरफ्तार, अब बड़ी 'मछलियों' पर SIT की नजर
सीआईएसएफ के जवानों ने इस नागरिक को डोइवाला कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया और विदेशी नागरिक के खिलाफ सीआईएसएफ की ओर से डोइवाला कोतवाली में तहरीर भी दी गई है. कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि विदेशी नागरिक के पास से दो सेटेलाइट फोन प्राप्त हुए हैं और इस प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन के रखने के उद्देश्य और इस विदेशी नागरिक का बैकग्राउंड भी देखा जा रहा है. वहीं आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.