उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अफगानिस्तान ने फिर आयरलैंड को दी शिकस्त, सीरीज की अपने नाम, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला गया सीरीज का दूसरा टी-20 मैच. मुकाबले में फिर AFG ने IRE (आयरलैंड) को चटाई धूल. ऑस्टेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए कायम किया नया कीर्तिमान.

अफगानिस्तान-आयरलैंड मैच

By

Published : Feb 23, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Feb 23, 2019, 10:52 PM IST

देहरादून:अफगानिस्तान-आयरलैंड के तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार शाम को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ. श्रृंखला में बने रहने के इरादे से मैदान में उतरी आयरलैंड टीम के सामने अफगानिस्तान ने 279 रन का लक्ष्य रखा है. आफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचा है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में ओपनिंग साझेदारी में 234 बने हैं.

बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने चार ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 55 रन बना लिये हैं. बता दें कि अफगानिस्तान के कैप्टन असगर अफगान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद ग्राउंड पर एच जाजाई स्ट्राइक पर उतरे और उस्मान घनी नॉन स्ट्राइक पर. एच जाजई ने पहले गेंद पर ही चौका जड़कर आयरलैंड पर दवाब बनने की कोशिश की.

अफगानिस्तान की टीम ने 2 ओवर में शून्य विकेट के नुकसान पर बनाए 7 रन बनाये थे और तीसरे ओवर में टीम 22 रन पर पहुंची. इस दौरान उस्मान घानी के हाथ में बॉल लगने से चोट लग गई, जिसके बाद घानी हाथ मे बैंडेज बांधकर मैच खेलने लगे.

दोनों खिलाड़ियों ने चौके-छक्के की झड़ी लगाते हुए टीम को बिना किसी नुकसान के 234 रन बनाये. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज एच जाजई बन गए हैं. एच जाजई ने मैच में 16 छक्के और 11 चौके जड़ते हुए नाबाद पारी खेली.

बता दें कि सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को करीबी मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज में आयरलैंड 1-0 से पीछे है.

Last Updated : Feb 23, 2019, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details