उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AFG vs IRE: आज खेला जाएगा सीरीज का अंतिम मैच, 2-1 से आगे अफगानिस्तान टीम - राजीव गांधी

आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज पांच दिवसीय श्रृंखला का आखिरी क्रिकेट मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीम मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. एक ओर अफगानिस्तान के लिए ये मैच सीरीज जीतने के लिए अहम है. दूसरी ओर आयरलैंड के लिए सीरीज ड्रॉ करने के लिए मैच जीतना जरूरी है.

आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला आज

By

Published : Mar 10, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Mar 10, 2019, 3:31 PM IST

देहरादून:आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच पांचवां और आखिरी क्रिकेट मैच आज रविवार को खेला जाएगा. आज होने वाला ये एक दिवसीय मुकाबला दोनों ही टीमों को लिए बेहद अहम है. अफगानिस्तान जहां सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं, आयरलैंड इस आखिरी मैच को जीतकर बराबरी करना चाहेगी. दोनों टीम बेस्ट परफॉर्म करने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं.

दरअसल, पांच दिवसीय इस सीरीज में अफगानिस्तान की टीम 2-1 से आगे है. बारिश की वजह से सीरीज का दूसरा मैच नहीं खेला गया था. बता दें कि बीते पांच मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया था.

आयरलैंड की टीम की ओर से एंड्रयू बालबर्नी ने नाबाद शतक लगाया और एंड्रयू बालबर्नी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों पर 145 रन बनाए थे. ये होंगे दोनों

अफगानिस्तान टीम
असगर अफगान कप्तान, उस्मान घनी, नजीब ताराकाइ, हजरतुल्लाह जजाई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, शफिकुल्लाह शफाक, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, करीम जनात, फरीद मलिक, सैयद शिरजाद, जिया उर रहमान, जहीर खान, मुजीब उर रहमान व शराफुद्दीन अशरफा.

आयरलैंड टीम
विलियम पोटरफील्ड कप्तान, पॉल स्टीयरलिंग, एंड्रयू बलबिरनै, जॉर्ज हेनरी डॉकरेल, एंड्रयू रॉबर्ट मैक्ब्रीन, केविन ओब्रिन, स्टुअर्ट पोयंटर, बॉयड रंकिन, सिमरनजीत सिंह, लॉरकन जॉन टकर, जेम्स शैनन, स्टुअर्ट रॉबर्ट थॉम्सन, पीटर चैस व हैरी टॉम.

Last Updated : Mar 10, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details