विकासनगर: देहरादून जिले में डाकपत्थर से कुल्हान तक शक्ति नहर के किनारे उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) की सैकड़ों बीघा जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रहा है, जिन्हें हटाने के लिए प्रशासन अपनी तैयारियों मे जुटा है. प्रशासन की तरफ से भूमि खाली करने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस भी भेजा गया है, लेकिन लोगों वहां से हटने को तैयार ही नहीं है.
प्रशासन की इस कार्रवाई से करीब 600 परिवार बेघर हो जाएगा. अपने आशियाने को बचाने के लिए लोग हर मुमकिन कोशिश में लगे हुए हैं. सोमवार 13 मार्च को प्रभावित परिवारों ने विकासनगर तहसील में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के समर्थन में कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात भी पहुंचे.
पढ़ें-Gairsain: OPS को लेकर कर्मचारियों ने ढोल नगाड़ों के साथ भराड़ीसैंण किया कूच, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की