डोईवाला:दिल्ली की एरोसिटी की तर्ज पर देहरादून में एरोसिटी बनाने की कवायद शुरू हो गई है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास इस परियोजना के लिए जमीन तलाशी जा रही है. रानीपोखरी ग्राम पंचायत में स्थित रेशम विभाग की खाली पड़ी 60 बीघा जमीन को एरोसिटी के लिए चयन की प्रक्रिया चल रही है, अगर इस जमीन का चयन हो जाता है तो एरोसिटी बनने पर फाइव स्टार होटल, मॉल, कैफे, रेस्टोरेंट से लेकर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी.
एरोसिटी बनने पर हजारों लोगों के रहने के लिए आवास भी होंगे. क्षेत्र का विकास होगा, स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. परियोजना धरातल पर उतरी तो ये प्रदेश का पहला अत्याधुनिक शहर होगा. पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर की मौजूदगी में एक टीम ने जमीन का सर्वे किया गया और जमीन की साफ सफाई के लिए रेशम विभाग को निर्देश दिये हैं.
रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि दो दिन पहले पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, एसडीएम डोईवाला युक्ता मिश्रा, एसडीएम ऋषिकेश ने जमीन की नाप-जोख कराई थी. पर्यटन सचिव ने जमीन को एरोसिटी के लिए उपयुक्त माना है. उनका कहना है कि इस परियोजना के धरातल पर आने से क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी. रोजगार के साधन सृजित होंगे.