ऋषिकेश:शहर की प्रथम नागरिगक ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं पर स्टाम्प ड्यूटी चोरी का आरोप लगा है. अधिवक्ता अमित वत्स का आरोप है कि भूमि खरीदने में मेयर ममगाईं ने स्टांप ड्यूटी की चोरी की है. ऐसे में अधिवक्ता ने मेयर से इस मामले में नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है.
अधिवक्ता वत्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर ने शहर में बेशकीमती जमीन खरीदी है, जिस पर भवन भी बना हुआ है, लेकिन उन्होंने नियम अनुसार भवन का स्टांप शुल्क जमा नहीं किया है. अधिवक्ता वत्स ने मेयर पर जमीन की कीमत में हेराफेरी करने का आरोप भी लगाया है. वहीं, अधिवक्ता ने इस के सामने आने के बाद मेयर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग भी की है. उन्होंने राज्य सरकार से भी इस मामले हस्तक्षेप करने को कहा है.