उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में साहसिक पर्यटन गतिविधियों पर लगा ब्रेक

उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग समय-समय पर प्रदेश के तमाम जिलों में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को आयोजित करता रहा है. लेकिन साल 2017 में भाजपा की सरकार आने के बाद से अभी तक साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से ज्यादा कुछ काम नहीं किया गया है.

By

Published : Aug 27, 2021, 8:23 AM IST

uttarakhand
uttarakhand

देहरादून:उत्तराखंड राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिसे देखते हुए राज्य सरकार पर्यटक स्थलों को विकसित और बेहतर बनाने करने की कवायद में जुटी रहती है. इसके साथ ही राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने को लेकर पर्यटन विभाग समय-समय पर पर्यटन संबंधी गतिविधियां भी आयोजित करता रहा है. ताकि पर्यटकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित किया जा सके. ऐसे में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के जिलों में मुख्य रूप से कब और क्या-क्या साहसिक पर्यटन गतिविधियां आयोजित की गई है. देखिये इस रिपोर्ट में...

प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग समय-समय पर प्रदेश के तमाम जिलों में साहसिक पर्यटन गतिविधियों (adventure tourism activities) को आयोजित करता रहा है. जिससे संबंधित साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके.

बता दें कि, साल 2017 में भाजपा की सरकार आने के बाद से अभी तक साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की लिए प्रदेश के 10 जिलों में 39 साहसिक गतिविधियों का आयोजन कराया गया. जिसमें सबसे अधिक अल्मोड़ा जिले में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को आयोजित किया गया है.

साल 2020 में कोरोना की दस्तक के बाद प्रदेश के तमाम जिलों में आयोजित होने वाले साहसिक पर्यटन गतिविधियों पर भी ब्रेक लग गया. आलम यह रहा कि साल 2020 में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद मात्र दो जिलों में ही साहसिक पर्यटन गतिविधियां आयोजित की गई. जिसमें टिहरी और अल्मोड़ा जिला शामिल है. जिसके तहत अल्मोड़ा जिले में साल 2020 में दो साहसिक गतिविधियों, साल 2021 में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसी तरह टिहरी जिले में साल 2021 में दो साहसिक गतिविधियां आयोजित की गई.

पिछले चार सालों में जिलावार आयोजित साहसिक पर्यटन गतिविधियां:टिहरी जिले में साल 2017 में गंगा क्याक फेस्टिवल, साल 2018 में टिहरी झील महोत्सव, साल 2019 में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग चैलेंज प्रतियोगिता, साल 2020 में गंगा क्याक फेस्टिवल, साल 2021 में टिहरी झील महोत्सव और गंगा क्याक फेस्टिवल का आयोजन किया गया. नैनीताल जिले में साल 2017 में माउंटेन बाइकिंग चैंपियनशिप और साल 2018 में नैनीताल मैराथन का आयोजन किया गया था. उत्तरकाशी जिले में साल 2017 में ट्रैक ऑफ द एयर और फिर साल 2019 में ट्रैक ऑफ द एयर का आयोजन किया गया था. चमोली जिले में साल 2017 में द्रोणागिरी ट्रैक और 2019 में नेशनल अल्पाइन एवं स्की स्नोबोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पौड़ी जिले में साल 2020 में नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल और नेशनल स्की स्नोबोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

पढ़ें:घाटे में चल रही कंपनियों में UPCL सबसे ऊपर, कैग की रिपोर्ट में खुलासा

बागेश्वर जिले में साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय पर्वल दिवस और साल 2018 में ट्रैक ऑफ द एटर का आयोजन किया गया था. देहरादून जिले में साल 2019 में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता और एमटीवी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पिथौरागढ़ जिले में साल 2019 में व्हाइट वाटर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उधमसिंह नगर जिले में साल 2021 में साहसिक जलक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. अल्मोड़ा जिले में साल 2017-18 में 6 साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, साल 2018-19 में 4 साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, साल 2019-20 में 6 साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसी तरह साल 2020-21 में 3 साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details