डोईवाला: बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में एडवेंचर गतिविधियां फिर से शुरू होने वाली है. नए साल में यहां रीवर राफ्टिंग, कियाकिंग, माउंटेनियरिंग आदि ट्रेनिंग अभियान चलाए जाएंगे. डोईवाला बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने इस बात की जानकारी दी है.
कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि कोरोना काल के लंबे समय बाद एक बार फिर बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में एडवेंचर गतिविधि शुरू हो गई है. बीएसएफ के एक दल ने 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक उत्तरकाशी के केदारकांठा के बर्फीले इलाके में एक अभियान चलाया. जिसमें प्राकृतिक आपदा में फंस जाने पर किस प्रकार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाता है, इसकी तैयारी की गई है. साथ ही टीम ने स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सफाई अभियान भी चलाया.