उत्तराखंड

uttarakhand

डोईवाला: BSF ट्रेनिंग सेंटर में फिर से शुरू होगी एडवेंचर गतिविधियां

By

Published : Dec 22, 2020, 5:40 PM IST

कोरोना और लॉकडाउन के कारण डोईवाला बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में एडवेंचर की सभी गतिविधियों पर विराम लग गया था, जिन्हें अब नए साल में एक बार फिर शुरू किया जाएगा.

Adventure activities will start at Doiwala BSF Training Center
बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में फिर से शुरू होंगीएडवेंचर गतिविधियां

डोईवाला: बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में एडवेंचर गतिविधियां फिर से शुरू होने वाली है. नए साल में यहां रीवर राफ्टिंग, कियाकिंग, माउंटेनियरिंग आदि ट्रेनिंग अभियान चलाए जाएंगे. डोईवाला बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने इस बात की जानकारी दी है.

बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में एडवेंचर गतिविधियां.

कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि कोरोना काल के लंबे समय बाद एक बार फिर बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में एडवेंचर गतिविधि शुरू हो गई है. बीएसएफ के एक दल ने 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक उत्तरकाशी के केदारकांठा के बर्फीले इलाके में एक अभियान चलाया. जिसमें प्राकृतिक आपदा में फंस जाने पर किस प्रकार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाता है, इसकी तैयारी की गई है. साथ ही टीम ने स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सफाई अभियान भी चलाया.

पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई

बीएसएफ के नए कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण एडवेंचर की सभी गतिविधियों पर विराम लग गया था, जिन्हे अब नए साल में एक बार फिर शुरू किया जाएगा. कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि नैनीताल में पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग का प्रोग्राम भी चलाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details