देहरादून: होली के सीजन में मिलावट करने वालों की सक्रियता बढ़ जाती है. दून में दूध, मावा, पनीर की बिक्री बढ़ जाती है. त्योहारी सीजन में आपके जहन में भी यह सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर बाजार से खरीदे गए दूध की शुद्धता की पहचान कैसे करें. लेकिन आप अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से एक एडल्टरेशन टेस्ट स्ट्रिप के बारे में जानकारी साझा की गई है. जिसके माध्यम से आप अपने घर पर ही दूध की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.
होली को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा लगातार राजधानी में चल रही डेरियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय के नेतृत्व में देहरादून की लगभग 15 दिनों में हुई छापेमारी के दौरान एडल्टरेशन टेस्ट स्ट्रिप से शहर के विभिन्न डेरियों में दूध की शुद्धता की जांच की गई.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी के हर्बल कलर देश विदेश में बने पहली पसंद, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करती हैं तैयार