ऋषिकेशःयोग नगरी रेलवे स्टेशन बनने के बाद पुराने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को अधिकारियों ने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है. साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक के इंतजाम मुकम्मल नहीं हैं. एडीआरएम मुरादाबाद राकेश सिंह (Additional Divisional Railway Manager Rakesh Singh) के निरीक्षण के दौरान यह कमियां सामने आई हैं. उन्होंने स्टेशन के अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, शुक्रवार की सुबह मुरादाबाद एडीआरएम (अपर मंडल रेल प्रबंधक) राकेश सिंह ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करना है, यह जानकारी होने के बावजूद रेलवे स्टेशन परिसर में साफ सफाई तक की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्टेशन के अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर कितने संजीदा हैं.
ये भी पढ़ेंःक्या चलती ट्रेन में इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकेंगे यात्री, सुनिए रेल मंत्री का जवाब
बता दें कि जैसे ही एडीआरएम राकेश सिंह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण (ADRM Rakesh Singh inspected Rishikesh railway station) करने पहुंचे, सबसे पहले उन्होंने साफ सफाई के मुकम्मल इंतजाम न देख अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद स्टेशन की सुरक्षा को लेकर उन्होंने अधिकारियों से सवाल जवाब किए तो स्पष्ट जवाब न मिलने पर वो हैरत भरी नजरों से अधिकारियों को देखते नजर आए. इस मौके पर माल गोदाम, टिकट घर, वेटिंग रूम, जीआरपी चौकी, दोनों प्लेटफार्म, स्टेशन अधीक्षक कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया.