उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Rich MPs of Uttarakhand: उत्तराखंड में करोड़पति नेताओं की नहीं कमी, ये महिला सांसद हैं उत्तराखंड की सबसे अमीर MP - एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्स

Asset Details of Uttarakhand MPs एडीआर यानी Association for Democratic Reforms ने राज्यसभा सांसदों की संपत्ति को लेकर नई रिपोर्ट जारी की है. इसमें उत्तराखंड के तीन राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, कल्पना सैनी और नरेश बंसल की संपत्ति का ब्यौरा भी शामिल है. कल्पना सैनी तीनों सांसदों में सबसे ज्यादा अमीर हैं.

adr
adr

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 7:52 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड भले ही कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा हो, लेकिन यहां के नेता दिन-दुनी रात-चौगुनी तरक्की कर रहे हैं. यह हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि ADR यानी Association for Democratic Reforms की रिपोर्ट इसकी तस्दीक कर रही है. उत्तराखंड सरकार का खजाना भले ही खाली हो रखा है, लेकिन नेताओं का खजाना पूरा भरा हुआ है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में करोड़पति नेताओं की कोई कम नहीं है.

राज्यसभा सांसदों की संपत्ति का ब्यौरा: ADR ने हाल ही में उत्तराखंड के तीन राज्यसभा सांसदों अनिल बलूनी, कल्पना सैनी और नरेश बंसल की संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इन तीनों में सबसे अमीर सांसद की बात की जाए तो वो कल्पना सैनी हैं. कल्पना सैनी के पास इस वक्त करीब 7.11 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है. इसमें 1.82 करोड़ चल और 5.29 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. कल्पना सैनी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से ताल्लुक रखती हैं.

उत्तराखंड में करोड़पति नेताओं की नहीं कमी
पढ़ें- ADR Report Analysis: यूपी-बिहार के मुख्यमंत्रियों से 'अमीर' हैं उत्तराखंड के सीएम धामी, जानिए कितनी है संपत्ति

नरेश बंसल की कुल संपत्ति:कल्पना सैनी के बाद बीजेपी के दूसरे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का नंबर आता है. नरेश बंसल साल 2020 में राज्यसभा सांसद बने थे. नरेश बंसल के पास करीब 4.34 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जिसमें 2.23 करोड़ रुपए की चल और 2.11 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है.

उत्तराखंड के धनी मंत्री और विधायक.

तीसरे नंबर पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम आता है. अनिल बलूनी करीब 2.62 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं, जिसमें से 61.96 लाख चल और 2 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. तीनों राज्यसभा सांसदों की संपत्ति को यदि जोड़ा जाए तो कुल 14.08 करोड़ की होती है.

सबसे अमीर मंत्री सतपाल महाराज: यहां बता दें कि उत्तराखंड सरकार में इनसे भी अमीर मंत्री हैं, जिनकी संपत्ति के बारे में जानकार आप हैरान ही रह जाएंगे. उत्तराखंड सरकार में सबसे अमीर मंत्रियों में सबसे पहला नाम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का आता है. सतपाल महाराज की कुल संपत्ति 87.34 करोड़ रुपए की है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सतपाल महाराज ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति को ब्यौरा दिया था.
पढ़ें-कोरोना के दौर में जब सब कुछ था ठप, उत्तराखंड के नेताओं की संपत्ति दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ी, पढ़ें रिपोर्ट

रेखा आर्य भी करोड़ों की मालिक: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बाद उत्तराखंड सरकार में खेल मंत्री रेखा आर्य का नाम आता है. रेखा आर्य उत्तराखंड के सोमेश्वर से विधायक हैं. रेखा आर्य के पास करीब 25.20 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की कुल संपत्ति भी करीब 9 करोड़ 74 लख रुपए की है. संपत्ति के मामले में गणेश जोशी धामी सरकार में तीसरे नंबर पर आते हैं.

उत्तराखंड में 85 विधायक करोड़ पति: वहीं, ऋषिकेश विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बात की जाए तो वो भी करीब 5 करोड़ 3 लाख रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं उत्तराखंड के विधायकों की बात की जाए तो 70 में से 58 MLA करोड़पति हैं. विधायकों में सबसे ज्यादा संपत्ति हरिद्वार के खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की है, जो करीब 54 करोड़ रुपए की है. बीजेपी विधायक त्रिलोक सिंह चीमा 44 करोड़, कुशाल सिंह अधिकारी, 30 करोड़, सरवत करीम अंसारी 14 करोड़, अनुपम रावत 13 करोड़, प्रदीप बत्रा 12 करोड़, यशपाल आर्य 10 करोड़ और शिव अरोड़ा की 10 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details