देहरादून: कंडी रोड उत्तराखंड सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है. कंडी मार्ग के अंतर्गत लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग पर सुप्रीम कोर्ट की रोक से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. कोर्ट के आदेश के बाद वन महकमा और शासन के बड़े अधिकारी कोर्ट को 3 हफ्तों में जवाब देने के लिए होमवर्क करने में जुटे हुए हैं.
गौर हो कि लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग पर लगी रोक को हटवाने के लिए वन महकमे ने प्रयास तेज कर दिए हैं. इस कड़ी में अधिकारी कोर्ट को जवाब देने के लिए होमवर्क कर रहे हैं. वन मंत्री हरक सिंह ने भरोसा जताया कि जल्द से जल्द रोक को कोर्ट हटा देगा. गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले कंडी मार्ग के अंतर्गत लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग का निर्माण खटाई में पढ़ता दिख रहा है. कोर्ट के आदेश ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है.