देहरादून: लॉकडाउन के दौरान मीट शॉप को भी सुबह 7 बजे से लेकर 1 बजे तक खुलने की छूट दी गई है. वहीं, इस दौरान कई मीट व्यापारी बिना लाइसेंस के ही अपनी दुकानों में मीट बेच रहे हैं. जिसका जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. जिला प्रशासन के अनुसार शहर में करीब 37 से 38 शॉप्स के पास लाइसेंस हैं जो मीट बेच सकते हैं. प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर कोई भी बिना लाइसेंस के मीट बेचने का काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि लॉकडाउन से पहले तहसील, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की टीम ने पछवादून क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 72 से अधिक मीट की दुकानों और स्लॉटर हाउस को सील कर दिया था. ये सभी दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थीं. वहीं अब लॉकडाउन के दौरान बिना लाइसेंस की चल रही मीट की दुकानों की शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसका प्रशासन ने संज्ञान लिया है.