देहरादूनःअनलॉक में छूट मिलने के बाद बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना प्रशासन के लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है, लेकिन अब मामले को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. अब दुकानों के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संबंधित दुकान को बंद भी कराया जा सकता है.
अनलॉक में जिला प्रशासन ने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के दिशा-निर्देश दिए हैं, लेकिन दुकानदार और लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने पर विचार कर रहा है. डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन में छूट के बाद बाजारों से शिकायत आ रही है कि दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है. अब जिस दुकान में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होगा, उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.