उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन, अब प्रशासन ने बनाई ये योजना

देहरादून में दुकानदार और ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसे लेकर अब जिला प्रशासन ने दुकानदार से जुर्माना राशि वसूलने और दुकान बंद कराने की योजना बना रहा है.

dehradun market
देहरादून बाजार

By

Published : Jul 11, 2020, 9:28 PM IST

देहरादूनःअनलॉक में छूट मिलने के बाद बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना प्रशासन के लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है, लेकिन अब मामले को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. अब दुकानों के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संबंधित दुकान को बंद भी कराया जा सकता है.

अनलॉक में जिला प्रशासन ने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के दिशा-निर्देश दिए हैं, लेकिन दुकानदार और लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने पर विचार कर रहा है. डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन में छूट के बाद बाजारों से शिकायत आ रही है कि दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है. अब जिस दुकान में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होगा, उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बाजारों में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुरः कोरोना सामुदायिक संक्रमण फैलाने के आरोप में डॉक्टर और व्यापारी पुत्र के खिलाफ मुकदमा

उन्होंने कहा कि मामले में विचार किया जा रहा है कि दुकानदार को जुर्माने की राशि से कार्रवाई की जाए या फिर कुछ दिनों तक दुकान बंद करने के सजा दी जाए. इन दोनों पर विचार करने के बाद जल्द ही एक व्यवस्था बनाई जाएगी. साथ ही कहा कि चाहे जिला प्रशासन हो या फिर जनता, सभी को कोरोना फैलने से रोकना है. वहीं, डेंगू के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत किसी दुकान के सामने कूड़ा मिलने पर भी उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details