ऋषिकेश:शहर में बिल्डरों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है. उच्चाधिकारियों के सख्त निर्देशों के बाद भी उनके द्वारा निर्माण कार्य जारी है. बिल्डर इस कदर बेखौफ हैं कि अधिशासी अभियंता के निर्माण कार्य रुकवाने के बावजूद भी कार्य किया जा रहा है. अब देखना ये होगा कि ऐसे बिल्डरों पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.
बता दें कि मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने नगर में भरत विहार स्थित एक बहुमंजिला इमारत को सील करने का आदेश जारी किया था. लेकिन बिल्डर ने गढ़वाल आयुक्त से स्टे लेकर और कमिश्नर के यहां एक एफिडेविट जमा किया. जिसमें किसी भी तरह का निर्माण कार्य न करने का जिक्र था. बावजूद इसके बेखौफ बिल्डर द्वारा लगातार उक्त भवन में निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसकी सूचना अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा को मिलने पर उसे तत्काल बंद करके सख्त निर्देश दिए थे.