उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : May 25, 2023, 1:35 PM IST

ETV Bharat / state

देहरादून के प्रेमनगर में प्रशासन ने 100 दुकानों पर चलाया बुलडोजर, अब 1767 अवैध कब्जों की बारी

देहरादून जिला प्रशासन ने प्रेमनगर बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. बाजार में दुकानों के कारण आए दिन जाम लगता था. कार्रवाई में 100 से ज्यादा दुकानें ध्वस्त की गई हैं.

Dehradun Premnagar
देहरादून का प्रेमनगर क्षेत्र

देहरादूनःउत्तराखंड में जारी अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत प्रेमनगर थाना पुलिस ने कैंटोनमेंट बोर्ड की मदद से प्रेमनगर बाजार की 100 से अधिक दुकानों को ध्वस्त किया. साथ ही सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. पूरी कार्रवाई एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर की गई. एसएसपी का कहना है कि इन दुकानों के कारण प्रेमनगर बाजार में जाम की स्थिति बनी रही थी. लंबे समय से जाम की समस्या को हल करने की कवायद चल रही थी.

वहीं दूसरी तरफ एसएसपी के निर्देश पर थाना कैंट क्षेत्र के अंर्तगत पुलिस और नगर निगम ने साथ मिलकर सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इसमें बिंदाल पुल के नीचे अवैध रूप से स्थापित झुग्गी झोपड़ी और ईंटों से बने मकानों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि शहर भर में किए गए अतिक्रमण और सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर पुलिस विभाग सहित नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि वन विभाग की जमीन पर भी कई जगह धार्मिक स्थल बनाए गए हैं. अतिक्रमण को हटाने और अवैध निर्माण को तोड़ने का काम जिला और पुलिस प्रशासन लगातार कर रहा है. देहरादून में लगभग 1767 अतिक्रमण की जगहों को चिन्हित किया गया है. इसमें से 95 प्रतिशत अतिक्रमण को हटा दिया गया है. साथ ही आने वाले 10 दिनों के भीतर शेष अतिक्रमण हटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:ध्वस्तीकरण कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, रणजीत ने सीएम धामी को बताया 'छोटा रिचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details