उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टेढ़ी खीर साबित हो रहा IDPL कॉलोनी खाली करवाना, दूसरे दिन भी बैंरग लौटी प्रशासन की टीम - Administration returned from residential colony

रविवार को छुट्टी होने के बावजूद भी आईडीपीएल के खाली पड़े आवास को जेसीबी से ध्वस्त करने पहुंची प्रशासन की टीम को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सवाल उठाया कि किस आदेश के जरिए प्रशासन आईडीपीएल में आवास खाली कराने और ध्वस्त करने की कार्रवाई करने पहुंच रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 8:53 PM IST

टेढ़ी खीर साबित हो रहा IDPL कॉलोनी खाली करवाना

ऋषिकेश: वन विभाग की भूमि पर बसी आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी को खाली कराना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित होता नजर आ रहा है. विरोध के चलते अभी तक प्रशासन की टीम आईडीपीएल के आवास को खाली कराने में सफल होती दिखाई नहीं दे रही है. लोग लगातार विरोध कर केवल एक सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार प्रशासन के पास ऐसे कौन से दस्तावेज हैं. जिसके आधार पर प्रशासन उनके आवास खाली कराने की कोशिश कर रहा है.

आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी से बैंरग लौटा प्रशासन:लोगों के घोर विरोध के चलते प्रशासन की टीम को फिर मजबूर होकर बैरंग लौटना पड़ा. सैकड़ों लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. जेसीबी को रोकते हुए फिर अपना सवाल उठाया कि आखिरकार किस आदेश के बलबूते प्रशासन की टीम आईडीपीएल में आवास को खाली कराने और ध्वस्त करने की कार्रवाई करने पहुंच रही है. मौके पर एडीएम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि जिस भूमि पर आवास बने हैं. वह वन विभाग की भूमि है, जिसकी लीज खत्म हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:दून में सरकारी भूमि पर बने मकानों को किया गया ध्वस्त, मसूरी में MDDA ने गौशाला और फ्लैट्स सील किए

लोगों ने आदेश दिखाने की कही बात:लोगों ने एडीएम को जवाब देते हुए कहा कि जब तक किसी सक्षम न्यायालय द्वारा आवास खाली कराए जाने के आदेश उन्हें नहीं दिखाए जाते, तब तक वह आवास खाली नहीं करेंगे. बिना किसी आदेश के जबरदस्ती प्रशासन की टीम आवास खाली नहीं करा सकती है. बता दें कि विरोध की संभावना को देखते हुए प्रशासन की टीम पहले ही भारी पुलिस सुरक्षा लेकर मौके पर पहुंची थी.

ये भी पढ़ें:लक्सर में अतिक्रमण पर प्रशासन करेगा चोट, स्थानीय लोगों ने हटाने की उठाई मांग

Last Updated : Jul 2, 2023, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details