ऋषिकेश: वन विभाग की भूमि पर बसी आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी को खाली कराना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित होता नजर आ रहा है. विरोध के चलते अभी तक प्रशासन की टीम आईडीपीएल के आवास को खाली कराने में सफल होती दिखाई नहीं दे रही है. लोग लगातार विरोध कर केवल एक सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार प्रशासन के पास ऐसे कौन से दस्तावेज हैं. जिसके आधार पर प्रशासन उनके आवास खाली कराने की कोशिश कर रहा है.
आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी से बैंरग लौटा प्रशासन:लोगों के घोर विरोध के चलते प्रशासन की टीम को फिर मजबूर होकर बैरंग लौटना पड़ा. सैकड़ों लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. जेसीबी को रोकते हुए फिर अपना सवाल उठाया कि आखिरकार किस आदेश के बलबूते प्रशासन की टीम आईडीपीएल में आवास को खाली कराने और ध्वस्त करने की कार्रवाई करने पहुंच रही है. मौके पर एडीएम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि जिस भूमि पर आवास बने हैं. वह वन विभाग की भूमि है, जिसकी लीज खत्म हो चुकी है.