मसूरीः दुनिया में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. कई लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस का खौफ लोगों में देखा जा रहा है. जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में वायरस की रोकथाम और इसके प्रकोप को रोकने के लिए मसूरी में नायब तहसीलदार पूरन सिंह के नेतृत्व में टीम ने मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की.
बता दें कि, कोरोना वायरस (COVID 19) से बचाव के लिए लोग मास्क और सैनिटाइजर खरीद रहे हैं, ऐसे में बाजारों में इनकी कमी भी देखी जा रही है. जबकि, कई जगहों पर मेडिकल स्टोर संचालक मौके का फायदा उठाकर महंगे दामों में बेच रहे हैं. ऐसे में मास्क और सैनिटाइजर को लेकर कालाबाजारी भी देखने को मिल रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन छापेमारी की कार्रवाई कर रही है.