उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन सख्त, सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. जिसको लेकर मंगलवार को बड़े स्तर पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया.

चारधाम यात्रा

By

Published : Apr 23, 2019, 6:32 PM IST

ऋषिकेश:चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए प्रशासन कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. ऐसे में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. जहां मंगलवार को मुख्य मार्गों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. वहीं, बताया जा रहा है कि ये अभियान अगले 12 दिनों तक लगातार जारी रहेगा.

सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

मंगलवार को उपजिलाधिकारी प्रेमलाल और तहसीलदार रेखा आर्य बड़ी संख्या में पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ हरिद्वार मार्ग पहुंची. जहां उन्होंने बड़े स्तर पर अवैध अतिक्रमण को हटाया. साथ ही सड़क किनारे अवैध पक्के निर्माण को तोड़ा गया.

पढ़ें- तीर्थनगरी की रत्नों से भी बनी पहचान, देश-विदेश से खरीददारी करने पहुंचते हैं लोग

अवैध अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है. जहां मुख्य मार्गों पर किये गए अतिक्रमण को लगातार हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी इस अभियान को 12 दिनों तक लगातार जारी रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details