उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंजाब से ऋषिकेश लाए गए 99 प्रवासी उत्तराखंडी - लॉकडाउन

ऋषिकेश में पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ से 99 उत्तराखंडी लोगों को वापस लाया गया था. इनमें टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी समेत कई जिलों के लोग शामिल थे.

rishikesh news
प्रवासी उत्तराखंडी

By

Published : May 6, 2020, 2:14 PM IST

Updated : May 6, 2020, 3:40 PM IST

ऋषिकेशः लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को लगातार वापस लाया जा रहा है. बीते रोज देर शाम भी पंजाब में फंसे 99 लोगों को ऋषिकेश लाया गया था. इनका आज स्थानीय प्रशासन ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और उनके घरों के लिए रवाना किया.

प्रवासियों की घर वापसी.

लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंडी प्रवासियों को वापस लाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है. लगातार लोगों को अन्य राज्यों से वापस लाकर उनके घर भेजा जा रहा है. बीती शाम पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ से 99 लोग ऋषिकेश पहुंचे थे. इनके लिए स्थानीय प्रशासन ने रात को सोने-रहने और खाने की व्यवस्था की. आज सुबह प्रशासन ने परिवहन विभाग की मदद से सभी को उनके घरों के लिए रवाना किया.

ये भी पढ़ेंःबेबसी: नशे में धुत मजदूर हाथ जोड़कर बोला, साहब! डंडे मारो लेकिन घर भेज दो..

तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि बीते रोज 99 उत्तराखंड प्रवासी, जो अन्य राज्यों में रहकर नौकरी कर रहे थे, उन्हें ऋषिकेश लाया गया था. सभी को आज बसों के माध्यम से उनके जिलों में भेजा दिया गया है. इनमें टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी समेत कई जिलों के लोग शामिल हैं.

Last Updated : May 6, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details