ऋषिकेश: गंगा की सहायक चंद्रभागा नदी के किनारे बसे दर्जनों परिवारों को प्रशासन ने हटवा दिया. प्रशासन ने नदी के किनारे बनी कई झोपड़ियों को जेसीबी से तहस-नहस कर दिया है. प्रशासन का दावा है कि यह सभी परिवार फ्लड जोन (बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र) में बसे थे. उन्हें दोबारा ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
दरअसल, चंद्रभागा नदी में लंबे वक्त से कई दर्जन परिवार झोपड़ी का आशियाना बनाकर बसे हुए थे. मॉनसून की दस्तक के बाद मंगलवार को इन परिवारों को नदी किनारों से हटाने के लिए प्रशासन के साथ नगर निगम, सिंचाई विभाग और पुलिस अधिकारी पहुंचे. उन्होंने जेसीबी के जरिए नदी के किनारों पर बनी कई झोपड़ियों को तोड़ दिया.