ऋषिकेशःएम्स ऋषिकेश में चार और पांच मई को प्रस्तावित यूथ 20 कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई है. मेहमानों के सुगम आवागमन रूट से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. दोबारा सड़क के किनारों पर घेरबाड़ करने वालों को सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
दरअसल, रविवार को प्रशासन, ऋषिकेश नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने एम्स के आसपास दर्जनों ठेलियों समेत अन्य अस्थायी अतिक्रमण को हटाया. पूरे कार्रवाई के दौरान ठेली संचालकों ने विरोध का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते वो ऐसा नहीं कर पाए. अस्थायी खोखा रखकर कब्जे का प्रयास करने वालों पर भी टीम ने एक्शन लिया.
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि यह कार्रवाई देहरादून डीएम सोनिका सिंह के निर्देश पर की गई है. देहरादून मार्ग पर स्थित इंद्रमणि बड़ोनी चौक से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की गई थी. इसके तहत कार्रवाई करते हुए हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मनसा देवी रेलवे फाटक होते हुए आईडीपीएल रोड से अतिक्रमण हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःAIIMS ऋषिकेश में 5 मई को होगी Y20 की बैठक, मुख्य सचिव एसएस संधू ने की समीक्षा
चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के आस पास जमे ठेली और रेहड़ियों वालों को भी हटाया गया है. यूथ 20 के तहत एम्स पहुंचने वाले मेहमानों का यही रूट है. ऐसे में सड़क किनारे से अतिक्रमण और कब्जा खाली कराया गया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार अमृता शर्मा मौजूद रहीं.
गौर हो कि उत्तराखंड में G20 समिट होनी है. जिसके तहत आगामी 5 मई को एम्स ऋषिकेश में यूथ 20 यानी Y20 की बैठक होने जा रही है. जिसे लेकर अभी से सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. इस बैठक में देश और विदेश के कई युवा हिस्सा लेंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.