उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम ने अधिकारियों को किया अलर्ट

देहरादून प्रशासन डेंगू को लेकर सतर्क हो गया है. जिसके तहत डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिससे डेंगू पर रोक लगाई जा सके.

डेंगू को लेकर प्रशासन सतर्क
डेंगू को लेकर प्रशासन सतर्क

By

Published : May 17, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 11:40 AM IST

देहरादून: जहां एक तरफ कोरोना का प्रकोप प्रदेश में आने वाले प्रवासियों के कारण लगातार बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन डेंगू से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ के बैठक करना शुरू कर दिया है. जिससे डेंगू के प्रकोप से बजा जा सके.

डेंगू को लेकर प्रशासन सतर्क

बता दें कि, प्रशासन ने कोरोना के साथ अब डेंगू से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बावत डीएम ने जिले के उपजिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. जहां अधिकारी अपने क्षेत्र में सप्ताह के बुधवार और शनिवार को निरीक्षण करेंगे. इस दौरान सभी वार्डो में केमिकल का छिड़काव और फॉगिंग भी कराई जाएगी. इसके साथ ही डीएम ने बीते वर्ष डेंगू के हॉटस्पॉट रहे इलाकों में विशेष फोकस करने को कहा. दरअसल, बीते वर्ष रायपुर, मायाकुण्ड और चंद्रेशवर नगर हॉटस्पॉट बनाए गए थे. ऐसे में डीएम ने यहां खास निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-छोटी सी गुल्लक-बड़ी सी कोशिश: गरीब परिवारों को राशन, पुलिस अंकल की मदद भी

वहीं डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में कोरोना का समय चल रहा है. लेकिन, अभी से एक महीने के बाद डेंगू का सीजन शुरू होगा. उन्होंने कहा कि तैयारियों को लेकर बैठक किया जा चुका है. जहां पिछले साल मरीज पाएंगे गए थे, उनकी मैपिंग की जाएगी और फिर प्लान बनाया जाएगा. जिससे डेंगू को रोका जा सकता है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details