देहरादून: जहां एक तरफ कोरोना का प्रकोप प्रदेश में आने वाले प्रवासियों के कारण लगातार बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन डेंगू से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ के बैठक करना शुरू कर दिया है. जिससे डेंगू के प्रकोप से बजा जा सके.
बता दें कि, प्रशासन ने कोरोना के साथ अब डेंगू से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बावत डीएम ने जिले के उपजिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. जहां अधिकारी अपने क्षेत्र में सप्ताह के बुधवार और शनिवार को निरीक्षण करेंगे. इस दौरान सभी वार्डो में केमिकल का छिड़काव और फॉगिंग भी कराई जाएगी. इसके साथ ही डीएम ने बीते वर्ष डेंगू के हॉटस्पॉट रहे इलाकों में विशेष फोकस करने को कहा. दरअसल, बीते वर्ष रायपुर, मायाकुण्ड और चंद्रेशवर नगर हॉटस्पॉट बनाए गए थे. ऐसे में डीएम ने यहां खास निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.