उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: नवनिर्मित पुल पर दरार होने की खबर पर दौड़ा प्रशासन, वाहनों के लिए रूट किया डायवर्ट - Vikas Nagar Latest News

विकासनगर में नवनिर्मित पुल पर दरार पड़ने की खबर प्रशासन मौके पर पहुंचा. इस दौरान कुछ देर के लिए रूट भी डायवर्ट किया गया. वहीं, एनएचसी अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया पुल मजबूती से बना हुआ है. इसकी क्वालिटी का ध्यान रखा गया है. हमारी टीम ने मौके जाकर निरीक्षण किया. अभी फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है.

administration ran on the news of a crack on the newly built bridge
नवनिर्मित पुल पर दरार होने की खबर पर दौड़ा प्रशासन

By

Published : Jul 14, 2022, 7:01 PM IST

विकासनगर:प्लांगा रोड स्थित पर शीतला नदी पर बने नवनिर्मित पुल पर दरारें पड़ने की झूठी खबर ने तहसील प्रशासन व एनएच के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने आनन-फानन में कुछ समय के लिए रूट भी डायवर्ट किया. नवनिर्मित पुल पर दरार होने की खबर पर प्रशासन की टीम मौके पर दौड़ी. विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी मौके पर जाकर पुल का निरीक्षण किया.

एक माह पूर्व बने प्लांगा रोड पर शीतला नदी पर नवनिर्मित पुल पर वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है. ये पुल पछुवा दून के देहरादून व जौनसार बाबर को जोड़ता है. बीते दिनों भारी बारिश के चलते पुल में दरारें पड़ने की खबर से तहसील प्रशासन व एनएच के अधिकारियों को दौड़ाया. इतना ही नहीं प्रशासन ने आनन-फानन में कुछ समय के लिए रूट भी डायवर्ट किया. मौके पर पहुंची तहसील व एनएच की टीम के बाद रात को विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पुल का निरीक्षण किया. जिसके बाद आज एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार व एनएच अधिकारी रचना थपलियाल भी मौके पर पहुंची.

पढे़ं-लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे CM धामी, कैलाश गहतोड़ी संग लगाया ध्यान

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर पुल के क्षतिग्रस्त होने की झूठी अफवाह फैलाई गई थी. मौके पर निरीक्षण के समय पूर्व ठीक पाया गया. पुल को सड़क से जोड़ने वाली रोड नई होने की वजह से कुछ कंपटीशन साइड में देखने को मिली. जिसका पुल बनाने वाले कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ 10 साल तक ठीक करने का अनुबंध है. कोई भी कमी पाए जाने पर उसे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा ठीक कराया जाएगा.

पढे़ं-लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे CM धामी, कैलाश गहतोड़ी संग लगाया ध्यान

एनएचसी अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया पुल मजबूती से बना हुआ है. इसकी क्वालिटी का ध्यान रखा गया है. हमारी टीम ने मौके जाकर निरीक्षण किया. अभी फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details