देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे (President Draupadi Murmu Dehradun Tour) पर हैं. इस दौरान राष्ट्रपति कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रही हैं. आज राष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन है. राष्ट्रपति मसूरी में मिनिस्ट्री हॉस्टल का उद्घाटन करने के साथ ही दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Doon University Convocation) में शिरकत कर रही हैं. वहीं, राष्ट्रपति के दौरे के चलते देहरादून में कई जगहों पर गंदगी को पर्दे से ढक दिया गया है, जो स्मार्ट सिटी के कार्य की तस्वीर दिखाने के लिए काफी है.
दून स्मार्ट सिटी के कार्य से फैली गंदगी पर न पड़े राष्ट्रपति की नजर, प्रशासन ने तानी हरी चादर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे (President Draupadi Murmu Dehradun Tour) पर हैं. राष्ट्रपति के दौरे के चलते देहरादून में कई जगहों पर गंदगी को पर्दे से ढक दिया गया है. जो स्मार्ट सिटी के कार्य की तस्वीर दिखाने के लिए काफी है.
दरअसल, राजधानी देहरादून में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते तमाम जगह पर गंदगी फैली हुई है. ऐसे में राष्ट्रपति (President Draupadi Murmu) की नजर इस गंदगी पर ना पड़े, जिसके चलते प्रशासन और नगर निगम (Administration and Municipal Corporation) ने तमाम जगह पर पर्दे लगा दिए हैं. देहरादून में न्यू कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, हरिद्वार बाईपास रोड और दून विश्वविद्यालय रोड को वीवीआईपी रूट बनाए गया है. क्योंकि राष्ट्रपति मसूरी में मिनिस्ट्री हॉस्टल का उद्घाटन करने के बाद बाया रोड इन्हीं रूट से होते हुए दून विश्वविद्यालय जाएंगी. जिसके चलते इन रूटों पर मौजूद नालों और गंदगी को प्रशासन और नगर निगम ने ग्रीन पर्दे से ढक दिया है.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu Uttarakhand Tour) उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन स्थित राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर (Dehradun Raj pragyeshwar Mahadev Temple) में 'रुद्राभिषेक' किया. साथ ही राष्ट्रपति ने राजभवन में नक्षत्र वाटिका का भी उद्घाटन किया.