उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट सत्रः तैयारियों में जुटा प्रशासन, 11 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

विधानसभा प्रशासन 3 से 6 मार्च तक गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र की तैयारियों में जुट गया है. सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ गैरसैंण में अन्य व्यवस्थाओं शुद्ध पानी, बिजली, अग्निशमन, स्वास्थ्य सुविधा, वाईफाई आदि व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई है.

uttarakhand budget session gairsain news, उत्तराखंड बजट सत्र गैरसैंण समाचार न्यूज
बजट सत्र की तैयारियां.

By

Published : Feb 26, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 5:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 3 से 6 मार्च तक गैरसैंण में आहूत होना है. विधानसभा प्रशासन बजट सत्र की तैयारियों में जुटा हुआ है. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र से संबंधित विभागीय अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान गैरसैंण में मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित करने के साथ ही मुख्य रूप से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बैठक की गई है. इसके साथ ही गैरसैंण में जिस मंडप में राज्यपाल का अभिभाषण होगा, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधायकों के आवास की सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा किया गया है. गैरसैंण में सुरक्षा घेरे के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए 11 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-योग महोत्सव पर लग सकता है कोरोना वायरस का ग्रहण, विस अध्यक्ष बोले- अलर्ट पर सरकार

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ गैरसैंण में अन्य व्यवस्थाओं शुद्ध पानी, बिजली, अग्निशमन, स्वास्थ्य सुविधा, वाईफाई आदि व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई है. हालांकि वर्तमान समय में गैरसैंण में बजट सत्र कराने की व्यवस्था लगभग पूरी हो गई है. स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए हेल्थ विभाग ने डॉक्टरों की टीम के साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था की है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details