देहरादून:डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन अभी से ही सतर्क हो गया है. इसके तहत जिले में हर बुधवार और शनिवार को डेंगू मलेरिया को लेकर अभियान चलाएगा. जिसके अन्तर्गत मंडी, नर्सरी, मोटर वर्कशाप निर्माणाधीन भवनों अथवा जहां अन्य निर्माण कार्य संचालित हो रहे हैं. वहां डेंगू मलेरिया के लार्वा की जांच करेगी और लार्वा पाए जाने पर मौके पर ही नष्ट किया जाएगा, साथ ही सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को शासकीय और गैर शासकीय कार्यालयों में डेंगू मलेरिया अभियान चलाया जाएगा.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने सीएमओ को निर्देश दिए है कि कि दून मेडिकल कॉलेज, कोरोनेशन, राजकीय अस्पताल प्रेमनगर विकासनगर, ऋषिकेश में डेंगू और मलेरिया मरीजों के इलाज के लिए डेंगू वार्ड की व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही सभी अस्पतालों में एलाईजा किट और एलाईजा रिडर की पूर्व में ही व्यवस्था किया जाए.