देहरादून: प्रदेश में 17 जुलाई से सावन का महीना शुरू होते ही कावड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी. कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. वहीं, मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सफाई और यातायात संबंधी तैयारियों को दुरुस्त करने की बात कही है.
सनातन धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व होता है. यही कारण है कि हर साल सावन महीने में लाखों कावड़िए हरिद्वार जल भरने के लिए आते हैं. हालांकि, यह सिलसिला सावन के पूरे महीने चलता रहता है. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां का जिम्मा उठा लिया है.