ऋषिकेश:तीर्थनगरी में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रशासन और नगर निगम की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया. टीम द्वारा त्रिवेणी घाट रोड पर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान लोगों का चालान काटा गया.
ऋषिकेश में मास्क नहीं पहनने वालों का किया चालान - मास्क नहीं पहनने वालों का चालान
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं ऋषिकेश में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क के बाहर निकले लोगों का चालान किया गया.
पढ़ें-गंगोत्री हाईवे की चौड़ाई कम होने से प्रधान संगठन भी पर्यावरणविदों से नाराज
ऋषिकेश तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर संयुक्त अभियान चलाया गया. कार्रवाई के दौरान दुकानों के भीतर कार्य करने वाले कर्मचारियों और दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग मास्क पहनकर ही कार्य करें. उन्होंने कहा कि जिस दुकान में कर्मचारी और दुकान स्वामी के द्वारा मास्क नहीं पहना गया था. उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.